इंदौर महिला थाना टीआई श्रद्धा यादव को मिला "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान"

इंदौर महिला थाना टीआई श्रद्धा यादव को मिला "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान"

इंदौर। इंदौर शहर की जानी-मानी पुलिस अधिकारी और महिला थाना प्रभारी टीआई श्रद्धा यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों और समाज में विशेष योगदान के लिए "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी सेवा, समर्पण और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

श्रद्धा यादव ने इंदौर महिला थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए कई संवेदनशील मामलों को न सिर्फ सुलझाया बल्कि महिलाओं में न्याय और सुरक्षा का विश्वास भी जगाया। उनके नेतृत्व में महिला थाना ने कई सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाया है, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने से जुड़े कार्यक्रम भी शामिल हैं।

सम्मान समारोह में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्रद्धा यादव को "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान" मिलने पर इंदौर पुलिस विभाग समेत पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।

लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारी ही समाज में बदलाव की असली मिसाल पेश करते हैं।

#MadhyaPradeshGauravSamman
#ShraddhaYadav
#IndorePolice
#WomenEmpowerment
#VidhikAwaj
#VidhikAwajNews
#PrideOfMadhyaPradesh
#WomenSafety
#IndoreNews

Publish by vidhikawaj

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال