मंदसौर। सीतामऊ तहसील के ग्राम पंचायत क़यामपुर के सरपंच जगदीश माली (सरकार) को उनकी उत्कृष्ट जनसेवा और निरंतर पंचायत विकास कार्यों के लिए "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया। यह सम्मान विधिक आवाज़ न्यूज़ की संपादक सोनिया राठौर एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
"क़यामपुर सरपंच जगदीश माली (सरकार) को 'मध्य प्रदेश गौरव सम्मान', पंचायत विकास और जनसेवा में बेमिसाल योगदान"
byविधिक आवाज ( Official )
-