"क़यामपुर सरपंच जगदीश माली (सरकार) को 'मध्य प्रदेश गौरव सम्मान', पंचायत विकास और जनसेवा में बेमिसाल योगदान"

मंदसौर। सीतामऊ तहसील के ग्राम पंचायत क़यामपुर के सरपंच जगदीश माली (सरकार) को उनकी उत्कृष्ट जनसेवा और निरंतर पंचायत विकास कार्यों के लिए "मध्य प्रदेश गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया। यह सम्मान विधिक आवाज़ न्यूज़ की संपादक सोनिया राठौर एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई।

 सम्मान प्राप्त करने के बाद सरपंच जगदीश माली (सरकार) ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए राशि दी गई, जिससे कई परिवारों का पक्का घर पाने का सपना पूरा हुआ। इसके अलावा पंचायत द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने कहा कि गांववासियों के विश्वास और सहयोग से ही विकास कार्य संभव हो पाए हैं। पंचायत का संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

विधिक आवाज़ न्यूज़ टीम ने सरपंच जगदीश माली (सरकार) को समाज के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही ग्रामीण भारत के सच्चे विकास की पहचान हैं।


Publish by vidhikawaj


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال