मंदसौर। थाना नाहरगढ़ के प्रभारी श्री प्रभात गौड़ का विधिक आवाज समाचार पत्र द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाचार पत्र की प्रधान संपादक सोनिया एवं राठौर सहित देव सिंह देवड़ा, मुबारिक मंसूरी और श्यामलाल चन्द्रवंशी मौजूद रहे।
सम्मान समारोह के दौरान थाना प्रभारी गौड़ के उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक सहयोग की सराहना की गई। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने कहा कि प्रभात गौड़ ने न केवल कानून-व्यवस्था मजबूत की है, बल्कि सामाजिक जुड़ाव में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे समाज और क्षेत्र की सेवा में ऐसे ही सक्रिय रहेंगे।
#VidhikAwaj#VidhikAwajNews
#MandsaurNews
#NaharGarhPolice
#PrabhatGaur
#MadhyaPradeshNews
#Samman
#PoliceSamman
#SocialWork
Publish by vidhikawaj