इंदौर से लापता अर्चना तिवारी का रहस्यमयी मामला: भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग

इंदौर।
इंदौर की रहने वाली अर्चना तिवारी के गुमशुदा होने का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अर्चना तिवारी हाल ही में इंदौर से ट्रेन में सफर कर रही थीं। सफर के दौरान उनका आख़िरी लोकेशन भोपाल में ट्रेस किया गया, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया।

चौंकाने वाली बात यह है कि अर्चना का बैग उमरिया में मिला है, जबकि उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बैग मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है।

परिवार और परिचितों में चिंता का माहौल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हुई हो। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के यात्री रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

 भोपाल के बाद गुम हुईं अर्चना, उमरिया में मिला बैग — कहां गईं?                                                                             इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की युवती चलती ट्रेन से लापता हो गई। अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। 28 साल की अर्चना तिवारी सात अगस्त की शाम इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से रवाना हुई थी। अगले दिन सुबह ट्रेन कटनी पहुंची, लेकिन उसमें अर्चना नहीं थी। अर्चना का सामान उसकी सीट पर रखा हुआ था। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।  


रेलवे पुलिस के अनुसार, अर्चना तिवारी कटनी जिले के मंगलनगर इलाके की रहने वाली है। वह इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन पर घर आने के लिए वह सात अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई। आठ अगस्त की सुबह ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंची लेकिन, अर्चना वहां नहीं उतरी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश में जुट गए। इस दौरान उसका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला। लेकिन, अर्चना का अब तक कोई पता नहीं चला है।  फिलहाल अर्चना तिवारी कहां हैं और उनके साथ क्या हुआ, यह एक रहस्य बना हुआ है।

लास्ट लोकेशन भोपाल की मिली

कटनी जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 के बर्थ नंबर 3 पर यात्रा कर रही थी। युवती जब भोपाल में थी, तब उसकी चाची से कॉल पर बात हुई थी। सीडीआर निकालने पर उसकी लास्ट लोकेशन रानी कमलापति स्टेशन पर 10.20 बजे की दिख रही है। ऐसे में कटनी जीआरपी ने जांच डायरी भोपाल भेज दी है। अब मामले की जांच वहां की टीम करेगी।  
     
पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने की अपील
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अर्चना तिवारी के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 0731-2522500 पर सूचना दें।

publis by vidhikawaj

#ArchanaTiwariMissing
#इंदौरसमाचार
#BhopalNews
#UmaraiNews
#MissingCase
#BreakingNews
#VidhikAwaj
#VidhikAwajNews

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال