इंदौर।
इंदौर की रहने वाली अर्चना तिवारी के गुमशुदा होने का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अर्चना तिवारी हाल ही में इंदौर से ट्रेन में सफर कर रही थीं। सफर के दौरान उनका आख़िरी लोकेशन भोपाल में ट्रेस किया गया, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया।
चौंकाने वाली बात यह है कि अर्चना का बैग उमरिया में मिला है, जबकि उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बैग मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है।
परिवार और परिचितों में चिंता का माहौल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हुई हो। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के यात्री रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
भोपाल के बाद गुम हुईं अर्चना, उमरिया में मिला बैग — कहां गईं? इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की युवती चलती ट्रेन से लापता हो गई। अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। 28 साल की अर्चना तिवारी सात अगस्त की शाम इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से रवाना हुई थी। अगले दिन सुबह ट्रेन कटनी पहुंची, लेकिन उसमें अर्चना नहीं थी। अर्चना का सामान उसकी सीट पर रखा हुआ था। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।
लास्ट लोकेशन भोपाल की मिली
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अर्चना तिवारी के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 0731-2522500 पर सूचना दें।