🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ — इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार दुर्घटनाग्रस्त

NH-46 पर बड़ा हादसा — इंदौर के अपर कलेक्टर समेत 7 घायल

🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ | इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सड़क हादसे में घायल

📍 लोकेशन: नेशनल हाईवे-46, गुना-शिवपुरी बॉर्डर
🗓 दिनांक: रविवार सुबह

रविवार सुबह गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे-46 पर इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार हादसे का शिकार हो गई।
अपर कलेक्टर अपने परिवार के साथ कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, उनके पिता हरीशचंद्र वैश्य, मां, पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, भाभी सारिका, बेटी फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल हो गए। सभी को तुरंत जिला अस्पताल गुना ले जाया गया।

अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन बेटे वेद को सिर में चोट आने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ।

मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य किया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा।

publish by vidhikawaj

#VidhikAwaj #VidhikAwajNews  #Indore #BreakingNews #NH46 #Guna #Shivpur #MadhyaPradesh






Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال