बरहज तहसील के एसडीएम का सीयूजी नंबर नहीं हो रहा रिसीव, जनता हो रही परेशान
विधिक आवाज समाचार|देवरिया उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |20 मई 2025
देवरिया जिले की बरहज तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से संबंधित एक गंभीर समस्या ने जनता को असहज कर रखा है। स्थानीय नागरिकों की माने तो एसडीएम बरहज का सरकारी सीयूजी नंबर लंबे समय से रिसीव नहीं किया जा रहा है, जिससे आमजन को अपनी शिकायतें और समस्याएं रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण इलाकों से लेकर नगर क्षेत्र तक के लोग किसी भी प्रशासनिक कार्य या शिकायत के लिए जब तहसील से संपर्क करने का प्रयास करते हैं, तो उन्हें एसडीएम का सीयूजी नंबर बंद या अनउत्तरदायी मिलता है। ऐसे में उन्हें बार-बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
जनता में नाराजगी
बरहज निवासी अमरजीत यादव का कहना है कि “भूमि विवाद को लेकर कई बार एसडीएम को कॉल किया, लेकिन फोन कभी नहीं उठाया गया। हम लोग मजबूर होकर तहसील तक आना पड़ता है।”
इसी तरह एक महिला लाभार्थी रेखा देवी बताती हैं, “हमारे राशन कार्ड में त्रुटि थी, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद एसडीएम से बात करने को कहा गया, लेकिन कॉल कभी रिसीव नहीं हुआ।”
प्रशासन की योजनाओं पर उठे सवाल
सरकार द्वारा चलाई जा रही 'जनसुनवाई पोर्टल', 'समाधान दिवस' और 'सीयूजी सुविधा' जैसी व्यवस्थाओं का उद्देश्य आम जनता तक प्रशासनिक सहायता पहुंचाना है। लेकिन जब जिम्मेदार अधिकारी ही अपने सीयूजी नंबर पर उपलब्ध नहीं रहते, तो ऐसी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचेगा — यह एक बड़ा सवाल बन गया है।
जनता की मांग
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले की जांच कराएं और एसडीएम बरहज को स्पष्ट निर्देश दें कि वे सरकारी सीयूजी नंबर को हर हाल में सक्रिय रखें और जनता की समस्याओं पर समय से प्रतिक्रिया दें।
यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो जनता आगामी दिनों में विरोध प्रदर्शन या सामूहिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है।