शुद्धिपुर में बार अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग, मिस्त्री सोनू घायल


अध्यक्ष बनारस बार के कार पर शुद्धिपूर मे अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की सूचना ड्राइवर घायल गाड़ी बना रहे मिस्त्री सोनू सोनकर के कंधे मौत लगी गोली ट्रामा सेंटर मे भर्ती

विधिक आवाज समाचार |वाराणसी उत्तर प्रदेश 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव| 14 मई 2025

बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी के अनुसार उनका वाहन खराब हो गया था और वो मिस्त्री बुलाकर वाहन को उसके हवाले कर घर चले आये थे

मिस्त्री और उसके साथी वाहन को ढकेल कर ले जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने वाद विवाद के बाद फायरिंग कर दी , गोली मिस्त्री सोनू सोनकर के कंधे पर लगी है जिसका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है


मिस्त्री की तहरीर पर शिवपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है, गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

इस घटना की निन्दा संयुक्त मंत्री प्रशासन, सत्य प्रकाश सिंह, सुनिल दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी, आदि अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा की है ।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال