अज्ञात युवकों ने दुकान में लगाई आग लाखों का सामान जल कर हुआ खाक


देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा बाजार में स्थित किराना व बेकर्स की दुकान में मनबढ़ अज्ञात युवकों ने आग लगा दिया। जिससे दुकान में रखा लाखों सामान जलकर खाक हो गया ।

विधिक आवाज समाचार| देवरिया उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |दिनांक 21मई 2025

दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरे घटना का वीडियो कैद हो गया। पीड़ित दुकानदार ने घटना के संदर्भ में स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की ।

मांग की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो दो युवकों को मुंह बांधकर जाते देखा गया ,उसके बाद दुकान में आग लगाने के बाद भागते नजर आए ।

वीडियो के आधार पर दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरास्त में ले लिया।पीड़ित दुकानदार का कहना हैं हम दुकानदारी करते हैं हमारा किसी से कोई द्वेश नहीं है ,केवल हमारे नुकसान की भरपाई कर दी जाए। 

स्थानीय थाने के पुलिसिया व्यवस्था पर यह सवाल उठता है की थाने से महज कुछ दूरी पर दो अज्ञात युवक आग लगाकर चले जाते हैं ,और पुलिस अपनी गहरी नींद में मस्त रहती है।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال