IFS में रांची की कनिका बनी पूरे देश में टॉपर*


यूपीएफसी IFS में रांची के रहने वाली कनिका अनभ 1 रैंक लाकर पूरे देश में टॉपर बनी।कनिका रांची की रहने वाली है इनकी स्कूलिंग शिक्षा जवाहर विद्या मंदिर श्यामली रांची व मिरांडा कॉलेज दिल्ली व जेएनयू में हुई है । 

इनके पिता अभय कुमार सिन्हा प्रिंसिपल जिला जज खूंटी से सेवानिवृत हो चुके हैं।

विधिक आवाज समाचार |रांची 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव|दिनांक 21मई 2025


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال