सोना-चांदी के दाम में हलचल, जानें 15 मई को आपके शहर का रेट


सोना कितना सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें आज 15 मई 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

विधिक आवाज समाचार |नई दिल्ली
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव|15 May 2025

बाजार में उतार चढ़ाव के बीच सोना निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. गुरुवार यानी 15 मई 2025 को 24 कैरेट सोना शुरुआती कारोबार में 96,050 प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा था. जबकि गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, चांदी की कीमत में 97,800 रुपये हो गई है. तो वहीं 22 कैरेट सोना 88,040 की दर से बिक रहा है और 24 कैरेट सोने का भाव मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में प्रति 10 ग्राम 96,050 रुपये है.

*आपके शहर के नए रेट्स:*

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 96,200 रुपये की दर से बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में 22 कैरेट सोना कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद के बराबर ही 88,040 रुपये है. दिल्ली में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 88,190 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. अगर चांदी की बात करे तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चांदी 97,800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. तो वहीं चेन्नई में सोना 1,08,900 रुपये बिक रही है. 

*ग्लोबल मार्केट का हाल:*

अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील के बावजूद सोने में उछाल देखा जा रहा है. स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत उछलकर 3,181.20 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि यूएस गोल्ड 0.1 प्रतिशत नीचे गिरकर 3,185.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. इसी तरह स्पॉल सिल्वल 0.2 प्रतिशत गिरकर 32.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है तो वहीं प्लेटिनम गोल्ड 0.8 प्रतिशत चढ़कर 984.05 डॉलर प्रति औंस हो गई है. पैलेडियम गोल्ड की बात करें तो 0.3 प्रतिशत चढ़कर 953.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. सोना निवेश के लिहाज से सबसे मुफीद इसलिए भी माना जाता है क्योंकि कितनी भी महंगाई हो, उसकी तुलना में ये ज्यादा रिटर्न देता है. इसके अलावा, शादी-ब्याह से लेकर अन्य मौके पर भारत में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा, सोना किसी भी परिवार के लिए संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि इसकी तरफ लोगों का लगातार झुकाव बना रहता है.
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال