इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत फरार चल रहे रतलाम जिले के शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक माह से फरारी काट रहा था और लगातार स्थान बदलते हुए पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था।
विधिक आवाज़ समाचार |इंदौर, मध्यप्रदेश
रिपोर्ट: वी आर अग्निहोत्री| 10 अप्रैल 2025
अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान
इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ड्रग्स के क्रय-विक्रय में लिप्त फरार अपराधियों की गोपनीय सूचनाओं को एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
एमडी ड्रग्स केस से जुड़ा है मामला
कुछ समय पूर्व थाना अपराध शाखा द्वारा एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में आरोपी लियाकत को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में बताया था कि उसने नशे का सामान आसिफ उर्फ पप्पू कुरैशी निवासी खजराना से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ के दौरान आसिफ ने खुलासा किया कि उसने ड्रग्स रियासत अली पिता लियाकत अली, निवासी जावरा, जिला रतलाम से खरीदा था। रियासत की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच लगातार निगरानी में जुटी थी।
सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 34 वर्षीय रियासत अली को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय वह लगातार छिपते हुए अपने ठिकाने बदल रहा था।
अग्रिम कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि रियासत अली का कनेक्शन किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से तो नहीं है।
निष्कर्ष:
इंदौर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक फरार आरोपी को पकड़ने में सफल रही, बल्कि नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है। शहर में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को इससे नई गति मिली है।
