देवास। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रीन मंदिर समिति द्वारा विशेष आयोजन करते हुए हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों की कतार लगी रही।
शाम को महाआरती के पश्चात भक्तिभाव से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यह आयोजन मंदिर समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन में सेवा भाव से भाग लिया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया।