मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले के आशापुरा में मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक "कामधेनु गौशाला" का भूमि पूजन किया। यह गौशाला 25 हेक्टेयर क्षेत्र में नगर निगम इंदौर द्वारा निर्मित की जाएगी और इसमें 10 हजार गायों के पालन की सुविधा होगी।
विधिक आवाज समाचार | इंदौर, 12 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। गौशालाओं के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर दुग्ध उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही हर बड़े नगर में आधुनिक गौशालाएं विकसित की जा रही हैं।
गौशाला संचालन में संत समाज और समाजसेवी संगठन भी भाग लेंगे। यहाँ बीमार गायों के लिए विशेष शेड, चारा भंडारण, वृक्षारोपण और गौ पूजन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि और स्वामी अच्युतानंद जी महाराज उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने गाय की पूजा कर गो-सेवा के संकल्प को दोहराया और कहा कि यह वर्ष गौमाता को समर्पित है।