नीमच फिर उपेक्षित: कांग्रेस नेता तरुण बाहेती का आरोप-सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच की जनता को फिर ठगा


नीमच को एक बार फिर विकास की दौड़ में पीछे छोड़ने का आरोप, हाईवे और औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स से भी बाहर

विधिक आवाज़ न्यूज़ मुबारिक हुसैन मंसुरी
जिला ब्यूरो चीफ मन्दसौर
मोबा. 9977940086
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

नीमच, म.प्र। मध्यप्रदेश में 5800 करोड़ की लागत से बनने वाले 10 नए नेशनल हाईवे की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हाल ही में धार जिले के बदनावर में की गई। यह परियोजना राज्य के अनेक जिलों को विकास के नए पंख देगी, लेकिन नीमच जिला एक बार फिर इस योजना से अछूता रह गया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने सांसद सुधीर गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

*सांसद पर भेदभाव के आरोप*

तरुण बाहेती ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता लगातार नीमच की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद गुप्ता की प्राथमिकता में केवल मंदसौर जिला है और वे नीमच को विकास योजनाओं से वंचित रखकर जिले के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। बाहेती ने कहा कि अगर मनासा से गांधीसागर होते हुए फोरलेन रोड बनाई जाती और उसे दिल्ली-मुंबई 8 लेन से जोड़ा जाता, तो यह नीमच के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव होता।

*पिछली सौगातें भी छीनी*

बाहेती ने सांसद गुप्ता पर यह भी आरोप लगाया कि वह पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं नीमच से छीनकर मंदसौर ले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कोटा-बांसवाड़ा रोड, जो नीमच के मनासा, जीरन होते हुए बांसवाड़ा जानी थी, उसे भी जानबूझकर मंदसौर की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा, 48 साल पुरानी एनसीसी बटालियन को भी नीमच से हटाकर मंदसौर ले जाया गया, और इसका विरोध करने के बावजूद सांसद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

*मेडिकल कॉलेज भी आंदोलन से मिला*

बाहेती ने यह भी कहा कि नीमच मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी जनता और पत्रकारों के आंदोलन का परिणाम थी, ना कि सांसद का प्रयास।“सांसद गुप्ता ने तो मेडिकल कॉलेज के लिए यह तक कह दिया था कि नीमच लेट हो गया है, अब कुछ नहीं हो सकता,”बाहेती ने कहा!

*औद्योगिक कॉरिडोर में भी नीमच नदारद*

नई घोषित 33,000 करोड़ की लागत वाले पांच ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजना में भी नीमच का नाम नहीं है। बाहेती ने इस पर चिंता जताई और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय नीमच-नयागांव को औद्योगिक कॉरिडोर घोषित किया गया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया और सांसद गुप्ता ने इसे पुनः शुरू कराने का कोई प्रयास नहीं किया।

*रेलवे सुविधाओं में भी पक्षपात का आरोप*

रेल सेवाओं को लेकर भी बाहेती ने सांसद पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस गर्मी की छुट्टियों में जो काचीगुड़ा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, वह रूटीन प्रक्रिया है। फिर भी सांसद इसके लिए वाहवाही लूट रहे हैं। बाहेती ने कहा कि “नीमच जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से आज तक दिल्ली के लिए रोजाना ट्रेन नहीं है, जबकि यात्रा करने वालों की संख्या पर्याप्त है।”

*जनता की आवाज को अनसुना किया गया*

तरुण बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता जनता की समस्याओं और मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। वह केवल दिखावे की राजनीति में व्यस्त हैं और वास्तविक मुद्दों को नज़रअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने नीमच की जनता से आह्वान किया कि वे अब चुप न बैठें और अपने हक के लिए आवाज उठाएं।

*निष्कर्ष:*

नीमच जिले की उपेक्षा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। जनता को जहां विकास से वंचित किए जाने की पीड़ा है, वहीं कांग्रेस नेता इस मुद्दे को आगामी चुनावों का बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि सांसद सुधीर गुप्ता इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं और क्या नीमच को उसका हक मिल पाएगा।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال