राजधानी लखनऊ में रोजाना रात के समय शोहदे कानून व्यवस्था की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस हांथ पे हांथ धरी बैठी है। कहीं हूटर बजा कर चल रहे हैं, तो कहीं वीआईपी लाइट लगा कर, कहीं बर्थडे केक काट रहे हैं तो कहीं हुड़दंग मचा रहे हैं। ऐसे हालातों पर पुलिस नियन्त्रण करने में नाकाम रही है। शोहदों का झुंड पर पुलिस कुछ कर नहीं पा रही, उल्टा सड़क से गुजरने वाले शरीफ ही अपना रास्ता
विधिक आवाज समाचार |लखनऊ, उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |दिनांक 12 अप्रैल 2025
शांतिपूर्वक ढंग से चुप्पे से निकल लेते हैं। ऐसे ही गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने रात करीब साढ़े तीन बजे जनेश्वर मिश्र पार्क अंडरपास के करीब हूटर बजाते हुए बर्थडे पार्टी मना रहे 15 युवकों को पकड़ा। युवक आड़े-तिरछे वाहन खड़ा कर के हुड़दंग कर रहे थे।
थाना प्रभारी गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उनकी तीन कारों को सीज किया गया है। वहीं, थार से स्टंट करते वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब जांच में पता चला कि वीडियो गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र की है। सोशल मीडिया से चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्टंट का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था।