बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय छात्रा पर रात में सोते वक्त तेजाब से हमला किया गया।
रिपोर्ट: राजेश कुमार यादव | विधिक आवाज़ समाचार, बेगूसराय, बिहार | दिनांक: 6 अप्रैल 2025
यह सनसनीखेज वारदात बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 में घटित हुई। जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने घर में मच्छरदानी के अंदर सो रही थी कि तभी अज्ञात हमलावर ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
तेजाब की जलन से पीड़िता तड़पने लगी और उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे। परिवार ने आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़िता के पिता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन जाती है। उन्होंने कहा, “रात के करीब दो बजे बेटी ने आवाज लगाई – पापा उठिए, जलन हो रही है। जब हम पहुंचे तो उसका चेहरा जल रहा था। शुरुआत में समझ नहीं आया, लेकिन जब उसकी मां ने चेहरा धोया तो हाथ पर भी जलन दिखी और तब साफ हुआ कि तेजाब फेंका गया है।”
घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बखरी) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया है।
पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और बखरी थाना में कांड संख्या 113/धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
