जिस सरकारी बंगले में रहते थे केजरीवाल उसके रखरखाव पर 3.69 करोड़ होते थे खर्च, RTI से खुलासा


राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब एक बार फिर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सादगी से सरकार चलाने के दावे के साथ दिल्ली की सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल की पांच सितारा जिंदगी की पोल उनके द्वारा बनाए 52 करोड़ के शीशमहल ने पहले ही खोल दी थी. लेकिन, अब केजरीवाल के पांच सितारा जीवन व भ्रष्टाचार का एक और सबूत देश की जनता के समक्ष रख रहे हैं.

विधिक आवाज समाचार |नई दिल्ली
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |दिनांक 6 अप्रैल 2025

सचदेवा ने कहा कि महाराष्ट्र के एक नागरिक ने आरटीआई के जरिए 2015 से 2022 के बीच केजरीवाल के पुराने निवास बंगले के सामान्य टूट फूट, सीवर, बिजली, बढ़ई आदि से जुड़े रखरखाव खर्च का ब्यौरा मांगा था, जिसका तत्कालीन खुद केजरीवाल की सरकार ने 29 दिसंबर 2023 को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खर्च का जो आंकड़ा आरटीआई जवाब से सामने आया है वह केजरीवाल के अय्याशी भरे जीवन एवं सरकारी कामों में भ्रष्टाचार की पोल खोलता है. आरटीआई आवेदक ने उस जवाब को दिल्ली भाजपा को फॉरवर्ड किया है.

सामान्य टूट फूट, सीवर, बिजली आदि पर करोड़ों का खर्च: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि राजधानी में शायद बड़े-बड़े उधोगपतियों के मकानों या मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्सों का भी इतना वार्षिक रखरखाव खर्च नहीं होता होगा जो केजरीवाल के पुराने बंगले का था. 

सचदेवा ने कहा कि खुद केजरीवाल सरकार द्वारा दिए आरटीआई जवाब के अनुसार 31 मार्च 2015 से 27 दिसंबर 2022 के बीच केजरीवाल के6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित पुराने सरकारी बंगले के सामान्य टूट फूट, सीवर, बिजली आदि से जुड़े कार्यों पर 29 करोड़ 56 लाख 35 हजार 74 रुपए का खर्च हुआ है.

रखरखाव या फिर इसमें भी भ्रष्टाचार: सचदेवा ने कहा कि आर.टी.आई. से प्राप्त जानकारी से साफ है कि 2015 से 2022 के बीच 8 साल में केजरीवाल के पुराने बंगले पर हर वर्ष औसतन 3 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपए सामान्य रखरखाव पर खर्च हुए थे. उन्होंने कहा कि किसी एक सरकारी बंगले पर करोडों का वार्षिक रखरखाव खर्च साफ दिखाता है कि केजरीवाल किस राजसी स्तर का रखरखाव रखते थे या फिर इसमें भी भ्रष्टाचार का खेल होता होगा.

भाजपा ने केजरीवाल से पूछा ये सवाल: सचदेवा ने कहा कि जिस दिल्ली में आज भी 3 से 4 करोड़ रुपए में एक अच्छा 250 से 300 गज का बंगला बन जाता है वहां केजरीवाल के बंगले पर तीन करोड़ 69 लाख रुपए का सामान्य रखरखाव खर्च अचंभित करता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आजकल खाली हैं. बहुत दिनों से मीडिया से भी दूर हैं, ऐसे में दिल्ली की जनता चाहती है कि केजरीवाल खुद सामने आए और बताएं, उनके बंगले में ऐसी क्या कमी थी जिसके रखरखाव पर हर माह लगभग 31 लाख खर्च हो जाते थे?
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال