सीएम योगी ने उमेश यादव के परिजनों को बंधाया ढांढस


25 फरवरी को हो गया था बुढ़ियाबारी के ग्राम प्रधान का निधन, योगी जी ने तीन पीढियां से चले आ रहे संबंधों को बरकरार रखा

विधिक आवाज समाचार | गोरखपुर उत्तर प्रदेश 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |7मार्च 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को स्वर्गीय उमेश यादव के गांव बुढ़ियाबारी पहुंचे। जंगल कौड़िया ब्लॉक के बुढ़ियाबारी गांव के प्रधान उमेश यादव (60) का 25 फरवरी को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने स्व. उमेश यादव के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पुराने परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए श्री यादव के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवारीजनों ढांढस बंधाया बताया कि हमारे परदादा ब्रह्मलीन दिग्विजय नाथ जी दादा ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी का स्वर्गीय रामपत यादव से गहरा लगाव रहा आगे भी इस परिवार से हमारा लगाव बरकरार रहेगा।

इस दौरान स्व. यादव की पत्नी भारती यादव, पुत्र कृष्णा यादव समेत परिवार के बलबीर यादव, अजीत यादव, सुशील यादव, सुजीत यादव, यादवेंद्र यादव, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال