छह साल से लिव इन में रह रही स्टूडेंट की हत्या, फिर टीचर ने जंगल में जला दी लाश


पाली क्षेत्र के चैतुरगढ़ जंगल के रामटोक पहाड़ में अर्द्धजली युवती की लाश मिलने के मामले में शिक्षक और उसकी स्कार्पियो के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतका लिव इन में शिक्षक के साथ पिछले छह साल से रह रही थी।

विधिक आवाज समाचार |पाली  |रिपोर्ट राजेश कुमार यादव | 7 मार्च 2025

पुलिस ने बताया कि युवती विवाह के लिए दबाव बनाते हुए शिक्षक से पैसों की मांग कर रही थी। इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। नाराज होकर शिक्षक ने गमछा से गला घोंटा और बाद में शव को जंगल ले गया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال