लखनऊ: ड्रिंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटना चार पहिया वाहन लड़ी डिवाइडर के खंभे से।


लखनऊ: ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों को ऐसे ही जाने दिया, CSIR बिल्डिंग के सामने हुआ सड़क दुर्घटना चार पहिया वाहन लड़ी डिवाइडर के खंभे से। 

विधिक आवाज समाचार | लखनऊ उत्तर प्रदेश 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव | दिनांंक 3मार्च 2025

चार पहिया वाहन में सवार दोनों युवक और युवती केजीएमयू में डॉक्टरी कर रहे हैं। दोनों पिए हुए थे। सूचना पर मौके पर डायल 112 पर पहुंचे दीवान, फिर कुछ देर बाद आया एक वजीरगंज थाने से पुलिसकर्मी। 

पहले तो चालक को लिया आड़े हाथों, पर जब प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर की टीम ने किसी से बात कराई तो सब मैनेज हो गया। थाना वजीरगंज पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठता है, कि क्या ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले को वह मामूली अपराध समझते हैं?, यह सड़क दुर्घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था। 

दोनों युवक और युवती पिए हुए थे और ऐसी हालत में चल भी नहीं पा रहे थे फिर भी पुलिस ने उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया क्या वजीरगंज पुलिस सड़क दुर्घटना और सड़क हादसे में कोई दिलचस्पी नहीं है या मैनेजमेंट का खेल जोर शोर पर है। 

वहां पहुंचे पुलिसकर्मी से पूछा गया तो कहते हैं डॉक्टर हैं, थोड़ा हो गया....
 जब पूछा गया ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला है तो कहते हैं सभी पीते हैं, गाड़ी लड़ गई, कुछ हुआ तो नहीं..
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال