टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी बाजी मार ली. भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत हासिल कर ली. वहीं इस जीत से भारत ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया और पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत से रोक दिया. न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में ये पहली ही हार है.
विधिक आवाज समाचार | लखनऊ उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव| दिनांक 3/3/2025
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 2 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में हर किसी की नजरें टिकी थीं। सेमीफाइनल की 4 टीमें तो पहले ही तय हो गई थीं लेकिन अब देखना बस ये था कि कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और इसका फैसला भारत-न्यूजीलैंड मैच के नतीजे से होना था ।
दूसरे ग्रुप से पहले ही साउथ अफ्रीका ने पहला स्थान हासिल कर लिया था, जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया थी। टीम इंडिया की जीत ने अब तस्वीर साफ कर दी, जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा तो वहीं न्यूजीलैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। पहले बारी भारतीय टीम की थी, जिसकी शुरुआत एकदम खराब रही और इसकी वजह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के अलावा चुस्त-दुरुस्त फील्डिंग भी थी।
मैट हेनरी और काइल जैमीसन ने 7वें ओवर तक ही भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। इसमें विराट कोहली का विकेट खास था, जिन्हें ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लेकर लौटा दिया।