इंदौर। 2 करोड़ की ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, पैडलर ने लिया सिपाही का नाम—डीसीपी ने उतरवाई वर्दी, फिर किया गिरफ्तार
इंदौर। शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। आज़ाद नगर थाने के सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुप्ता पर आरोप है कि वह इलाके के ड्रग पैडलरों से पैसा वसूलता था और पुलिस कार्रवाई से पहले उन्हें अलर्ट करता था।
विधिक आवाज |इंदौर |विश्वामित्र अग्निहोत्री
पैडलर शाहरुख की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ पैडलर शाहरुख को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि पुलिस की कई कार्रवाईयों की जानकारी उसे पहले ही मिल जाती थी, क्योंकि सिपाही लखन गुप्ता से उसकी सीधी सेटिंग थी। इस खुलासे के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और डीसीपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुप्ता को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
डीसीपी ने पहले उतरवाई वर्दी, फिर भेजा हवालात
सूत्रों के अनुसार, जब इस मामले की पुष्टि हुई तो डीसीपी ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही लखन गुप्ता को पहले वर्दी उतरवाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विभागीय नियमों के तहत गुप्ता को तत्काल निलंबित भी कर दिया गया है।
अब गुप्ता से गहन पूछताछ जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गुप्ता कब से ड्रग्स पैडलरों के साथ जुड़ा हुआ था और उसके संपर्क में कौन-कौन से अन्य पुलिसकर्मी या लोग थे। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
#Indore #DrugMafia #PoliceCorruption #Vidhikawaj #VidhikawajNews