देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 20 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले ही दिन भारी संख्या में तीर्थयात्रियों ने अपनी बुकिंग कराई।
सरकारी पोर्टल
registrationtouristcare.uk.gov.in और मोबाइल ऐप के जरिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 1,65,292 तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण पूरा कर लिया।
केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
इस साल भी केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। 53,570 लोगों ने इस धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा,
बद्रीनाथ धाम – 49,385 श्रद्धालुगंगोत्री धाम – 30,933 श्रद्धालुयमुनोत्री धाम – 30,224 श्रद्धालुहेमकुंड साहिब – 1,180 श्रद्धालुऑनलाइन सुविधा से तीर्थयात्रा होगी सुगमश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस साल मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है, जिसके जरिए 3,167 यात्रियों ने अपनी बुकिंग की। इसके साथ ही 1,750 निजी वाहनों को भी रजिस्ट्रेशन किया गया।
हेमकुंड यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू
हेमकुंड साहिब यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पहले ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
आधिकारिक वेबसाइट registrationtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।अपनी यात्रा की तारीख और धाम का चयन करें।
आवश्यक जानकारी भरें और पंजीकरण पूरा करें।
QR कोड प्राप्त करें, जिसे यात्रा के दौरान चेकपोस्ट पर दिखाना होगा।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे समय से अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और यात्रा के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।
#Vidhikawaj #VidhikawajNews #चारधामयात्रा #HemkundSahib #UttarakhandTourism