90 लाख की लग्जरी कार लेकर फरार हुआ ड्राइवर, GPS से ऐसे हुआ पर्दाफाश! 🔥


इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है! 90 लाख रुपये की लग्जरी कार लेकर व्यापारी का ड्राइवर फरार हो गया। लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि GPS ट्रैकर उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए था! 😱

🔴 इंदौर | विधिक आवाज़ समाचार

📍 कैसे खुला राज?

घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की है, जहां शुभ-लाभ रेसिडेंसी (खजराना) में रहने वाले व्यापारी राकेश अग्रवाल ने अपनी लग्जरी कार (MP 09 ZZ 099) चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। ड्राइवर दुर्गेश तंवर (निवासी न्यू हरसूद, खंडवा) सोमवार को कार लेकर गायब हो गया था।


📲 जब राकेश ने कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला, जिससे शक गहरा गया! उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था! 🎬

🚨 GPS ने कर दिया खेल खत्म!

कार में लगा GPS ट्रैकर एक्टिवेट किया गया और देखते ही देखते लोकेशन ट्रेस कर ली गई। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इटारसी रोड पर घेराबंदी कर चालक को रंगे हाथों धर दबोचा! 🛑

⚠️ बेचने की फिराक में था आरोपी!

जांच में सामने आया कि दुर्गेश इस कार को किसी ग्राहक को बेचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन हाईटेक पुलिसिंग ने उसकी साजिश पर पानी फेर दिया! 🚔

🔥 सावधान रहें!

यह घटना एक बड़ा सबक है कि चाहे कितनी भी महंगी गाड़ी हो, सुरक्षा तकनीक का सही इस्तेमाल जरूरी है। GPS ट्रैकर होने से वाहन चोरी रोकने में बड़ी मदद मिल सकती है!

📢 विधिक आवाज़ समाचार पर बने रहें – हर खबर सबसे पहले, सबसे तेज! 🚨💥




Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال