लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित एस.आर.एस.मॉल के सामने रेट्रो कैफे में चली गोली


दो पक्षों/दोस्तों में चली ताबड़तोड़ गोली। घायल युवक शिवांश के हांथ की कोहनी से हथेली के बीच लगी है गोली। लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बुलेट अभी भी घायल युवक के हांथ में फंसी हुई है। घायल युवक बीबीडी में बीसीए सेकंड ईयर का छात्र है।

विधिक आवाज समाचार | लखनऊ उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट : राजेश कुमार यादव | 23 मार्च 2025

इस दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी के साथ थाना प्रभारी विभूति खण्ड और थाना प्रभारी गोमतीनगर लोहिया अस्पताल में मौजूद रहे। जायजा लेने के बाद पुलिस उपायुक्त पूर्वी के साथ थाना प्रभारी गोमतीनगर भी चले गए, पर थाना प्रभारी विभूति खण्ड सुनील कुमार सिंह एसआई असित यादव, एसआई सौरभ सिंह, एसआई इरशाद अहमद एवं अन्य स्टाफ के साथ अस्पताल में मौजूद रहे और मोर्चा संभाला। 

 फिलहाल आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेट्रो कैफे में हुई गोली बारी में और अन्य छात्रों की मौजूदगी भी थी, जिसपर थाना गोमतीनगर पुलिस पता करने में लगी हुई है। मामला वर्चस्व का था.....

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال