इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन ड्रग पैडलरों को धर दबोचा और उनके पास से 4.84 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
इंदौर, मध्य प्रदेश | विधिक आवाज़ समाचार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मांगीलाल खाती (75 वर्ष, निवासी कम्पेल खुडेल, इंदौर) और गणेश कुशवाह (निवासी बड़ी भमौरी, इंदौर) के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी शहर में अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर नशे की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद 20 मार्च 2025 को देर रात पुलिस टीम ने इन्हें सरवटे की ओर जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी पहले भी कर चुके हैं अपराध
गिरफ्तार आरोपी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि आदतन अपराधी हैं। मांगीलाल खाती पर पहले से ही NDPS एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं, वहीं गणेश कुशवाह के खिलाफ NDPS एक्ट के 2 केस सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अभिनव विश्वकर्मा और एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्रसिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर. डी. कानवा के नेतृत्व में टीम ने लगातार निगरानी रखी। ड्रग्स खरीदने वालों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के पास से 4.84 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसमें से मांगीलाल खाती के पास 4.6 किलोग्राम और गणेश कुशवाह के पास 0.246 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी आर. डी. कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक अवतार सिंह, भूपेन्द्र भदौरिया और संतोष तिवारी की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है कि आरोपियों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ था और इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इंदौर पुलिस की मादक पदार्थों पर सख्ती
इंदौर पुलिस शहर में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है, जो युवा पीढ़ी को नशे की लत में धकेल रहे हैं। इस कार्रवाई से पुलिस को उम्मीद है कि शहर में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी।