बलिया में यूपी एटीएस की कई ठिकानों पर छापेमारी


बलिया से कई संदिग्धों से यूपी एटीएस कर रही पूछताछ,आधा दर्जन हिरासत मेंयूपी एटीएस लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (PIO)के संपर्क में रहने वालोँ की कर रही तलाशपूर्वांचल के कई युवक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी PIO के संपर्क में थे

विधिक आवाज समाचार | बलिया उत्तर प्रदेश 
रिपोर्ट राजेश कुमार  | 4 मार्च 2025

सूत्रों के मुताबिक यूपीएटीएस को पूछताछ में मिले कहीं अहम सुराग तीनों युवको को बलिया जिले के अलग अलग जगहो से हिरासत 

हिरासत में लिए गए तीनों युवक के पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल एड्रेस मिले हैं जिसकी जांच यूपी एटीएस के द्वारा किया जा रहा है बलिया जिले के सुखपुरा थाना और अन्य थानों में हुई छापेमारी

आजमगढ़ मंडल के कई जिलों में यूपी एटीएस अभी भी चल रही है छापेमारी
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال