इंदौर: थाना गांधीनगर ने त्वरित कार्यवाही कर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश..


गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गत राधास्वामी आश्रम के सामने हुए अंधे कत्ल का, पर्दाफाश ... 

पुलिस थाना गांधीनगर इंदौर ने त्वरित कार्यवाही कर किया  अंधे कत्ल का पर्दाफाश..

पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा कर 6 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार..

आरोपी है आदतन अपराधी, जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर, दिया उक्त हत्याकांड को अंजाम...

इंदौर - पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 31.10.2024 को दीपावली की रात्री में राधास्वामी आश्रम के सामने, चौकसे फार्म हाऊस के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा रमेश जाधव की पत्थरों व ईंटो से पीट-पीट कर हत्या होने की घटना में थाना गाधीनगर में अपराध क्रमांक 458/24 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के पालन में अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री विनोद कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर सुश्री रुबीना मिजवानी के द्वारा थाना प्रभारी गांधीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

 उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े सभी तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण किया एवं साक्ष्य संकलन करना शुरु किया गया। जिसमें यह पाया गया कि मृतक रमेश जाधव को पुरानी रंजीश की बात को लेकर 

आरोपी :

(1) अनिल निवासी शंकर कालोनी गांधीनगर इन्दौर 

(2) पंकज उर्फ भोला निवासी सी स्पेशिएल गांधीनगर इन्दौर

 (3) दीपक उर्फ नाना पारोल निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर 

(4) देवेन्द्र निवासी सी स्पेशियल गांधीनगर इन्दौर 

(5) कृष्णा निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर 

(6) राहुल निवासी पावर हाऊस के पास गांधीनगर इन्दौर 

(7) समीर उर्फ मोहसीन ,  ने एक मत होकर राधा स्वामी आश्रम के सामने, चौकसे फार्म हाऊस के पास रमेश जाधव को पत्थरो व ईंटो से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।


इसमें उपरोक्त 06 आरोपियो को मजबुत सूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन में 24 घन्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा सातवें आरोपी समीर उर्फ मोहसीन की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में बीएनएस के अधीन तकनीकी प्रणाली, एफएसएल की टीम, सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ मिलकर साक्ष्यों का संकलन कर घटना स्थल से सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए है एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 09 एन. जेड. 9931 एवं एक स्कुटी वाहन क्रमांक एम.पी. 09 एस.जे. 2878 भी जप्त किया गया है।

उपरोक्त आरोपी है आदतन अपराधी ...आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे आरोपी अनिल के विरुद्ध 9 प्रकरण, आरोपी भोला के विरुद्ध 7 प्रकरण तथा आरोपी नाना के विरुद्ध 3 प्रकरण पूर्व से विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध है। इनके विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त घटना का पर्दाफाश करने में सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक श्री अनिल यादव की टीम में उनि. एन.एस तोमर उनि योगेश राज, सउनि एथ्रेश एक्का, प्रधान आर.892 भावेश, प्र.आर.3177 सुनिल पाल, आर.3678 श्यामसुन्दर, आर.3432 मनोज, आर. 3716 रविन्द्रसिंह, आर. 1786 सुधीर शर्मा आर. 940 सुधीर मिश्रा आर. 434 अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

🙏Post by vishwamitra Agnihotri 

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال