सीतामऊ : आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगो ने सहभागिता कर पारंपरिक आयोजन का निर्वहन किया
मंदसौर : विधिक आवाज न्यूज़ / श्यामलाल चंद्रवंशी पत्रकार
इस अवसर पर आसपास के गांवों से गाय, बैल की जोड़ियो को सजा धजा कर नगर में लाया जाता हैं, पुजा अर्चना के बाद नगर के क्यामपुर दरवाजे से चल समारोह की शुरुवात होती है, जो मोडी माताजी प्रागंण तक चलता है , इस दौरान नगरवासी घर की छतों से फूलों की वर्षा करते एवम बड़ी संख्या में युवा चल समारोह के आगे पटाखे फोड़ते हुए चलते हैं।
यह आयोजन कई वषों से नगर में चला आ रहा था लेकिन बीते एक दो वर्षों से बंद हो चुका था ।
ग्राम के युवाओं द्वारा इस संस्कृति प्रथा को बचाने के प्रयास किया गया ,वार्ड 06 ओर 07 के युवाओं ने प्रधा बचाओ समिति गठित कर एक बार फिर से इस आयोजन को सही दिशा ओर नेतृत्व प्रदान किया है।
इस आयोजन के लिए प्रथा बचाओ समिति के सभी युवा बधाई के पात्र हैं, जिन्हेंन विलुप्त ओर ख़त्म हो रहे त्यौहार परम्परा को बचाने की और महत्वपूर्ण कदम उठाया है , इस आयोजन में गोवंश गाय या बेलो की जोड़ी को समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता हैं