रतलाम:जावरा शिविर में 97 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण किए गए


जावरा शिविर में 97 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण किए गए 

रतलाम : बुधवार, अक्टूबर 9, 2024,

रतलाम 09 अक्टूबर 2024/ दिव्यांग में ईश्वरीय शक्ति होती है, उनमें विशिष्ट कार्य प्रतिभा होती है। शासन इस प्रतिभा को सदैव प्रोत्साहित करता है। उक्त उदगार जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने बुधवार को जनपद परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया।कार्यक्रम में श्री शंभूलाल चन्द्रवँशी, श्री हेमराज हाड़ा, जनपद सदस्य श्री नागूलाल धनगर, श्री बालाराम पाटीदार, श्री महेंद्रसिंह, श्री राजेन्द्र सिंह देवड़ा, अनुविभागीय अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड़, सीईओ जनपद पंचायत श्रीबलवंत नलवाया उपस्थित थे।

शिविर में एडिप योजना अन्तर्गत 24 लाख 86 हजार मूल्य के 109 उपकरण 97 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क प्रदान किए गए जिसमें 46 बेटरी वाले तीन पहिया वाहन, 13 ट्रायसिकल, 13 व्हील चेयर एवं 25 अन्य दिव्यांगों को अन्य सहायक उपकरण वितरित किये गये, जिससे वे अपने दैनिक जीवन के कार्य सुचारू रूप से कर सके। कार्यक्रम में श्री गणेश जोशी, खण्ड पंचायत अधिकारी, श्री रामेश्वर पडियार, श्री राजीव कुमार आर्य एवं डीडीआरसी एवं एलिमको की टीम के सदस्य एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال