मंदसौर: तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) क की कार्यवाही



मंदसौर: तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) क की कार्यवाही  

वीडियो खबर के अंत में जरूर देखें 

वीडियो खबर के अंत में जरूर देखें 

आज दिनांक 10/10/2024 को श्री मान जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर शिवचरण चौधरी के आदेशानुसार श्री मान सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम वास्कले के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र गरवाल द्वारा व्रत सीतामऊ में 3 ज्ञात प्रकरण दर्ज करे जिससे 

1 रेशम कुंवर पति गज्जू सिंह जाति राजपुत उम्र 60 वर्ष निवासी मोरखेड़ा के कब्जे से 5 पावार 10000 बीयर के न5 मसाला पाव और 4 प्लेन पाव देशी मदिरा जत की गई 

2 शेर सिंह पिता भरतसिंह जाति राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी सीतामऊ के कब्जे से 9 पाव प्लेन देशी मदिरा 5 पावार 10000 केन जता की गई 

3 सीताराम पिता जुझार लाल उम्र 34 वर्ष निवासी सेतारा करनाली के कब्जे से 13 किंगफिशर बीयर केन जत की गई सभी तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत मामला विवेचना मे लिया गया ।


पोस्ट बाय: विधिक आवाज न्यूज़ समूह मंदसौर से  श्यामलाल चंद्रवंशी  

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال