कलेक्टर एवं एसपी ने कॉलेज ग्राउंड स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने राजीव गांधी खेल मैदान स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर नगर पालिका एवं पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग बेरीगेटिंग की बहुत अच्छे से व्यवस्था करें। अतिशबाजी के दौरान सावधानी रखी जाए। पुलिस विभाग पार्किंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें। लोगों के आने जाने के लिए प्रॉपर गेट की व्यवस्था हो जहा से लोग सहज तरीके से आ सके। दो मेडिकल की टीम लगाए। इसके साथ ही दो एंबुलेंस एवं दो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करें। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग लॉ कॉलेज एवं जैन कॉलेज में रहेगी। वहीं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में रहेगी।