बेरोजगार युवाओं के लिए सांवेर, देपालपुर, महू, बुराना खेडी में 8 से 16 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर, सबसे शेयर करे महत्वपूर्ण जानकारी


बेरोजगार युवाओं के लिए सांवेर, देपालपुर, महू, बुराना खेडी में 8 से 16 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर, 

सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी

इंदौर जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये विकासखंडवार शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर आयोजन के लिये तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। यह शिविर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों का आयोजन जिले की समस्त जनपद पंचायतो में ग्रामीण युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से हो रहा है। उपरोक्त रोजगार शिविर 8 से 16 अक्टोबर 2024 के मध्य समस्त जनपदों में किया जायेगा।

कब कहां और कब लगेंगे शिविर

पहला शिविर 8 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय कृषि उपज मंडी के आगे सांवेर में होगा।

इसी तरह 9 अक्तूबर को जनपद पंचायत परिसर देपालपुर में,

15 अक्टूबर को तेजाजी चौक दतोदा जनपद महू में,

16 अक्टूबर को उप स्वास्थ्य केंद्र बुराना खेडी जनपद इन्दौर में किया जा रहा है।

उपरोक्त रोजगार शिविरों में युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बड़ोदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वरोजगार प्रशिक्षणों हेतु भी परामर्श दिया जायेगा । साथ ही विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों द्वारा भी युवाओ को मार्गदर्शित किया जायेगा। रोजगार शिविरों में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेल्स मार्केटिंग, बैंकिंग सेवा, मशीन आपरेटर आदि पद हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। *शिविर हेतु युवाओं को कम से कम 10वीं पास एवं उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।* रोजगार शिविर के स्थान व अन्य जानकारियों के लिए स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय (आजीविका मिशन) में सम्पर्क किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए VIDHIK AWAJ NEWS समूह के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website  WWW.vidhikawaj.live पर सभी खबरे प्राप्त करे । दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें।  धन्यवाद 

पोस्ट बाय : सोनिया राठौर अग्निहोत्री प्रधान संपादक 



Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال