अशोक नगर कलेक्‍टर की अभिनव पहल :


अशोक नगर कलेक्‍टर की अभिनव पहल :जिले के 133 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर गर्भवती माताओं का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण 

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले मे अभिनव पहल करते हुए आदिवासी न्‍याय महाअभियान पीएम जनमन के अंतर्गत 21 एवं 22 सितंबर 2024 को जिले के 133 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर सहरिया परिवार की गर्भवती माताओं के लिये मेटरनल शिविर का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित शिविर में गर्भवती माताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया गया। जिले के 133 उप स्‍वस्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर आयोजित शिविर के लिये कलेक्‍टर सहित जिले के 133 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। समस्‍त 133 उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर एएनएम,सीएचओ,आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित पीएम जनमन वॉलिंटियर्स को तैनात किया जाकर पीवीटीजी परिवार की गर्भवती माताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया जाकर उन्‍हे पौष्टिक आहार एवं प्रोटीन के डिब्‍बे, चना, मूंगफली, फल आदि का वितरण किया गया। उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बांकलपुर(चंदेरी) मे कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सिंहपुर ताल में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ नेहा जैन, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सेजी में अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र राती खेड़ा में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन सहित समस्‍त नोडल अधिकारीयों ने उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर पहुँचकर गर्भवती माताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया तथा पोषण आहार किट का वितरण किया गया।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال