मंदसौर : मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सखी प्रशिक्षण


शासन की योजना का लाभ दिलाने में गांव गांव में जाकर समृह की महिला ओं को करेगी जागरूक मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रशिक्षण संपन्न 

मंदसौर मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग अंत्न्तर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी प्रशिक्षण का आयोजन नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतलगज मंदसौर में किया गया इसका नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार मरावी जिला प्रबंधक फौजिया करीम ने किया प्रशिक्षण में मंदसौर जिले के सभी लाॅक 34 दीदीयों को एनबीएचसी संरथा से मोहसिन खान दीक्षा चौहान द्वारा योजना सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त प्रशिक्षण के पश्चात योजना सखी समूह की दुनिया गांव गांव में जाकर शासन की योजना ओं का प्रचार प्रसार कर जरुरतमद को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी योजना सखी दीदियां जिले में आजीविका मिशन द्वारा बनाएं गये रवयं सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजना ओं के आवेदन करना और उसका लाभ लेने में एक सेतु काम करेगी यह सह समरत कार्य योजना सखी अपने मोबाइल के माध्यम रवयं गांव में कैंप लगाकर और घर घर जाकर हितग्राही को शासकीय योजना ओ से जोड़ने का कार्य करेगी और शासन की योजना ओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी । 


विधिक आवाज न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल चंद्रवंशी पत्रकार ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com पर भेजें।

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال