कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान को लेकर बैठक संपन्न

 

कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान को लेकर बैठक संपन्न 

कमिश्नर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में आज रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव सहित एएसआई पर्यटन और जेडीए के अधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल रूप से दिल्‍ली से भी इस बैठक में संबंधित अधिकारी जुड़े थे। इस दौरान कहा गया कि मदन महल की पहाड़ी पर 24 एकड़ में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान बनाया जायेगा। जिसकी भूमि पूजन 5 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जा चुका है। बैठक में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान को बनाने की दिशा में आ रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा कर कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा फील्‍ड विजिट किया जा चुका है और उसमें कोई व्‍यवधान नहीं है। इस बात को डीपीआर में शामिल कर लिया गया है। मीटिंग में डीपीआर में शामिल प्‍लान का अनुमोदन भी समिति द्वारा की गई है। मदन महल पहाड़ी में निर्माण को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के तारतम्‍य में कमिश्‍नर श्री वर्मा ने कहा कि अब शीघ्रता से डीपीआर को हाईकोर्ट में सब्मिट करें। साथ ही अतिक्रमण हटाने व विस्‍थापन के लिए सभी आवश्‍यक कार्यवाहियां समय से करने के निर्देश दिये। 

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال