राष्ट्रीय पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह थीम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जटुआ में एनीमिया शिविर एवं लर्निंग कॉर्नर आयोजित
राष्ट्रीय पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह थीम अंतर्गत आज परियोजना टीकमगढ़ ग्रामीण के सेक्टर लार में आंगनबाड़ी केंद्र जटुआ में एनीमिया शिविर एवं लर्निंग कॉर्नर का आयोजन किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्रीमती सुशीला राजपूत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं लर्निंग कॉर्नर का फीता काटकर किया गया। इसी बीच एनीमिया शिविर में डॉक्टर सतीश शाक्य द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के वजन के साथ जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार दवाइयां एवं सिरप भी दिए ,जो बच्चे सैम में निकले उनको एनआरसी जाने की समझाइस दी। कार्यक्रम में ग्राम की महिला का गोद भराई कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती ऋजुता चौहान द्वारा महिलाओं में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचने वाले उपायों के बारे में चर्चा की एवं बताया की पालक, गुड एवं चना में आयरन पिचुर मात्रा के कारण प्रतिदिन सेवन प्रत्येक गर्भवती महिला को करना चाहिए। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों से पोषण स्वच्छता संबंधी प्रश्नोत्तरी की गतिविधियां आयोजित की करवाई गई, जिनके द्वारा पोषण संबंधी प्रश्नोत्तरी सही उत्तर देने पर पुरस्कार वितरण किए गए।तत्पश्चात श्रीमती राजपूत ने आंगनवाड़ी में बच्चों को प्रतिदिन भेजना एवं सेवाएं लेने हेतु महिलाओं एवं बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक श्रीमती अंजलि जैन, ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री धर्मेंद्र पाल, स्वास्थ विभाग से डॉ. सचिन जैन ,डॉ. सतीश शाक्य, पर्यवेक्षक श्री संतोष चतुर्वेदी तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं।
मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए VIDHIK AWAJ के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें h
ttps://whatsapp.com/channel/0029Va4UnjV90x305KikpJ2a
https://www.vidhikawaj.live/
https://youtube.com/@vidhikawajnews6412?si=HAriDde2Qo6lAtwj
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com,8827444598 , 7223921583 व्हाट्सएप भी कर सकते है पर भेजें