ग्वालियर: जहाँ अधिक डेंगू मरीज मिले हैं शहर की उन बस्तियों में संयुक्त टीम के साथ पहुँचे प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमारडेंगू रोकथाम की मुहिम को और तेज करने के दिए निर्देश


जहाँ अधिक डेंगू मरीज मिले हैं शहर की उन बस्तियों में संयुक्त टीम के साथ पहुँचे प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार

डेंगू रोकथाम की मुहिम को और तेज करने के दिए निर्देश 

घरों में पहुँचकर लार्वा सर्वे की वस्तुस्थिति भी जानी 

शहर की जिन बस्तियों में डेंगू के अधिक मरीज सामने आए हैं, उन बस्तियों में मलेरिया, स्वास्थ्य एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार पहुँचे। उन्होंने शहर के वार्ड-18 के अंतर्गत दीनदयालनगर व वार्ड-19 की विभिन्न बस्तियों तथा अशोक कॉलोनी का जायजा लिया। साथ ही संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम को और तेज करें। 

प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार ने कहा कि जिन बस्तियों में डेंगू के अधिक प्रकरण पाए गए हैं, उनमें घर-घर सर्वे का लार्वा नष्ट कराएँ। साथ ही जिन घरों में लार्वा पाया जाए उनसे जुर्माना भी वसूलें। साथ ही इन बस्तियों में भरे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था कराएँ और जहाँ पानी की निकासी संभव नहीं हैं उसमें गम्बूशिया मछली सहित लार्वा नष्ट करने में कारगर अन्य दवाएँ डलवाई जाएँ। लार्वा नष्ट करने और मच्छरों से बचाव के संबंध में जनजागरण कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोनेरिया ने बताया कि जिले में सितम्बर माह तक इस साल डेंगू के 545 मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 470 मरीज ग्वालियर नगर निगम की विभिन्न बस्तियों में चिन्हित हुए हैं, जिनें वार्ड-18 के अंतर्गत दीनदयालनगर में सबसे अधिक 57 डेंगू मरीज मिले हैं। इसके अलावा वार्ड-20 में 37, वार्ड-26 में 57, वार्ड-24 व 28 में 10 – 10 व वार्ड-29 में डेंगू के 11 मरीज चिन्हित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बरई विकासखंड में 23, डबरा में 20, हस्तिनापुर में 11 व भितरवार में 14 मरीज पाए गए हैं। 

भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोनेरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। 

मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए VIDHIK AWAJ के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें h

ttps://whatsapp.com/channel/0029Va4UnjV90x305KikpJ2a 

https://www.vidhikawaj.live/

https://youtube.com/@vidhikawajnews6412?si=HAriDde2Qo6lAtwj 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com,8827444598 , 7223921583 व्हाट्सएप भी कर सकते है पर भेजें

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال