टीकमगढ़ : 3 करोड़ 17 लाख का लाभ अर्जित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित द्वारा


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित टीकमगढ़ की 59वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित बैंक ने 3 करोड़ 17 लाख का लाभ किया अर्जित 

3 करोड़ 17 लाख का लाभ अर्जित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित द्वारा 

कलेक्टर/प्रशासक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज बैंक प्रधान कार्यालय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित टीकमगढ़ की 59वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-आयुक्त सहकारिता श्री एसपी कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. टीकमगढ़ श्री आर के श्रीवास्त जिला टीकमगढ़ बैंक प्रबंधक एवं आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में जिले के कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में सहकारी साख संरचना से जोडनें हेतु एवं सहकारिता से माध्यम से कृषकों के चतुर्मुखी विकास करनें पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े बकायदार जो सक्षम होते हुये भी ऋण नहीं चुका रहे है उनकी वसूली हेतु जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बैंक एवं समितियों के सुचारू संचालन में उप-आयुक्त सहकारिता को सहयोग करने तथा बैंक के एनपीए को कम करने के सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये बैंक व्यवसाय में वृद्धि की अपील की।

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके श्रीवास्तव ने अपने बैंक के वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुये आगामी वर्ष के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बैंक में आलोच्य वर्ष में से 317 लाख लाभ अर्जित करने एवं बैंक के द्वारा गत वर्ष से अधिक वसूली करने की जानकारी भी दी गयी। साथ ही उन्होंने वर्ष 2025-26 में 3326 लाख का आय व्यय बजट प्रस्तुत किया।

सभा के उपरांत अतिथियों द्वारा वर्ष के दौरान ऋण वसूली, ऋण वितरण, मत्स्य पालन एवं समिति स्तर की वसूली के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले बैंक एवं फील्ड के कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया। सभा के अंत में बैंक के महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव के द्वारा सभी उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

मध्यप्रदेश की जरूरी जानकारियों के लिए VIDHIK AWAJ के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें h

ttps://whatsapp.com/channel/0029Va4UnjV90x305KikpJ2a 

https://www.vidhikawaj.live/

https://youtube.com/@vidhikawajnews6412?si=HAriDde2Qo6lAtwj 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब साइट www.vidhikawaj.live पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें vidhikawaj@gmail.com,8827444598 , 7223921583 व्हाट्सएप भी कर सकते है पर भेजें

Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال