सुनकर समाज एवं श्री कल्लन गुरु व्यायाम शाला द्वारा श्री राम मंदिर से भव्य राधा कृष्ण का डोल निकाला गया ।
इंदौर में डोल ग्यारस के उपलक्ष में जगह-जगह भगवान राधा कृष्ण के डोल निकाले गए , वही हाथी पाला श्री राम मंदिर से भगवान राधा कृष्ण के डोल निकाले गाए ।
सुनकर समाज के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि हम हर वर्ष नए-नए रूपों में एवं गणेश चतुर्थी के 11 दिन भगवान राधा कृष्ण का डोला निकालते हैं , इसमें श्री कल्लन गुरु व्यायाम शाला के पहलवान एवं कई बालिका पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं सुनकर समाज के समाज बंधु इस आयोजन में पूरे परिवार सहित हिस्सा लेते हैं ।
विधिक आवाज से कमलेश मौर्य की खास रिपोर्ट

