वृंदावन। प्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने इटारसी (मध्यप्रदेश) के युवक आरिफ चिश्ती की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे उनकी किडनी तो स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें वृंदावन बुलाकर व्यक्तिगत रूप से सम्मानित जरूर करेंगे। महाराज ने बताया कि आश्रम से आरिफ को फोन कर सूचित कर दिया गया है कि वे किसी की किडनी नहीं ले सकते, परंतु उनकी इस भावना ने सभी को भावुक कर दिया।
दरअसल, आरिफ चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से प्रेमानंद महाराज को पत्र भेजकर अपनी किडनी दान करने का प्रस्ताव रखा था। आरिफ का कहना है कि वे महाराज के वीडियो देखते हैं और उन्हें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी व अमीर खुसरो के प्रति सम्मान की बातें करते सुन चुके हैं। भाईचारे और मोहब्बत के संदेश से प्रेरित होकर उन्होंने यह प्रस्ताव रखा ताकि महाराज स्वस्थ रहें और समाज को इसी तरह प्रेम का संदेश देते रहें।