पीपीएस 2016 बैच सहित 67 पुलिस उपाधीक्षकों को ₹6,600 ग्रेड पे का लाभ
रुदौली के पूर्व सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी भी प्रोन्नत
लखनऊ। लंबे इंतज़ार और वर्षों की मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) के 2016 बैच सहित कुल 67 पुलिस उपाधीक्षकों को प्रोन्नति का तोहफ़ा मिल गया है। इस सूची में रुदौली के पूर्व क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र भूषण तिवारी का नाम भी शुमार है, जिनकी कार्यकुशलता और ईमानदार छवि हमेशा चर्चा में रही है।
राज्यपाल महोदया ने विभागीय चयन समिति की 4 अगस्त 2025 को हुई बैठक में की गई संस्तुति को मंज़ूरी प्रदान करते हुए, इन अधिकारियों को साधारण वेतनमान (ग्रेड पे ₹5,400, पे लेवल-10) से ज्येष्ठ वेतनमान (ग्रेड पे ₹6,600, पे लेवल-11 — ₹67,700 से ₹2,08,700) में पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, प्रोन्नति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। फिलहाल सभी अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती पर ही कार्यरत रहेंगे।
पुलिस महकमे में इस फैसले का ज़ोरदार स्वागत किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न केवल अधिकारियों के मनोबल को नई उड़ान देगा, बल्कि कार्यकुशलता और जिम्मेदारी निभाने के उत्साह को भी कई गुना बढ़ा देगा। प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। कई अधिकारियों ने इसे अपने करियर का अहम पड़ाव बताते हुए सरकार और विभाग का आभार जताया है।
कुछ प्रमुख प्रोन्नत अधिकारी और उनका योगदान:
-
सत्येंद्र भूषण तिवारी (पूर्व सीओ रुदौली) – संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई और अपराध नियंत्रण में मजबूत पकड़ के लिए प्रसिद्ध।
-
मनोज कुमार सिंह (सीओ मुरादाबाद) – साइबर अपराध नियंत्रण में विशेष कार्य, कई बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश।
-
आरती चौहान (सीओ झांसी) – महिला सुरक्षा और ‘ऑपरेशन शक्ति’ अभियान में उल्लेखनीय योगदान।
-
राजेश कुमार (सीओ गोरखपुर) – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग के मॉडल को लागू करने के लिए चर्चित।
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव