"घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे" – आदमपुर से बोले प्रधानमंत्री मोदी
आदमपुर, पंजाब | विधिक आवाज़ समाचार
रिपोर्ट: राजेश कुमार यादव |14 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जांबाज जवानों को संबोधित करते हुए आतंकवाद और उसके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "भारत अब आतंक के खिलाफ रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक नीति के तहत काम कर रहा है। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान ने देशवासियों में नया जोश भर दिया है और यह संदेश साफ दे दिया है कि भारत अब आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि "जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना ने उन्हें भी धूल चटा दी है।" उन्होंने कहा कि भारत की ताकत अब उस मुकाम पर है कि दुश्मन देश में बैठकर कोई भी आतंकवादी सुरक्षित नहीं रह सकता।
पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ड्रोन और मिसाइलों की ताकत से अब पाकिस्तान को कई रातों तक नींद नहीं आएगी। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भारत की सेनाएं विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में गिनी जाती हैं और देश को उन पर गर्व है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल एक कड़ा संदेश है, बल्कि यह सुरक्षा बलों के साथ सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।