वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई सुनिश्चित करें: डीएम


देवरिया नगर पालिका क्षेत्र में नाला सफाई और ड्रोन सर्वेक्षण कार्य तेज, अतिक्रमण हटाने के दिए गए निर्देश

विधिक आवाज समाचार |देवरिया, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव  |15 मई 2025

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु के आगमन से पहले नगर क्षेत्र के सभी नालों की सफाई कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि जलजमाव की समस्या से बचा जा सके। सफाई कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, नालों की स्थिति का सटीक आकलन करने के लिए सफाई से पहले और बाद में ड्रोन सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश दिया गया है। 

            जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय जैनेंद्र सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल लाइंस रोड पर पश्चिमी पटरी के नाले, कसया रोड और सीसी रोड पर स्थित नालों की सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सीसी रोड पर अतिक्रमण की समस्या सामने आने पर उन्होंने तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिए।

       नगर पालिका परिषद, देवरिया के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है। सिविल लाइंस रोड पर पूर्वी व पश्चिमी पटरी के नाले और सीसी रोड पर पूर्वी पटरी के नाले की सफाई तेजी से चल रही है। इसके साथ ही जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

         निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक श्रद्धानंद, राजप्रताप सिंह, सफाई नायक जयप्रकाश यादव, अन्य सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال