उत्तरप्रदेश / मुस्कान की राह पर माया...


अय्याशी के लिए प्रेमी व अन्य दोस्तों संग मिलकर पति के 6 टुकड़े किए.. लाश के टुकड़ो को अलग अलग स्थान पर फेंक दिया 

विधिक आवाज समाचार |बलिया उत्तरप्रदेश
राजेश कुमार यादव |दिनांक 14 मई 2025

UP के बलिया जिले में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। 

कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी माया देवी, उसके प्रेमी अनिल यादव, मिथिलेश पटेल और सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। 

इस हत्याकांड में माया देवी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या कर उनके शव को टुकड़ों में काटकर कुएं व अन्य स्थानों पर फेंक दिया था।

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित एक बागीचे से तीन दिन पहले एक पॉलीथिन में मानव के दो हाथ और दो पैर मिले थे।बगीचे से सटे कुएं में धड़ पड़ा मिला। इस पर आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शव के सभी अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं। 

जांच में पता चला कि ये सभी अंग रिटायर्ड फौजी देवेंद्र के हैं। फिर पुलिस ने इस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन शुरू कर दी। परत दर परत जांच में कड़ियां जुड़ती चली गईं और आखिरकार सारी बातें सामने आ गईं। 

पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड फौजी की धर्म पत्नि माया के संबंध अनिल यादव नाम के एक ट्रक ड्राइवर से थे। दोनों ने देवेंद्र को इसमें रोड़ा माना और इसी के चलते दोनों ने मिलकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुर स्थित मकान में देवेंद्र की निर्मम हत्या कर दी थी।
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال