सुवासरा विधानसभा के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने खजुरी गौड़ में किया आत्मीय संवाद
विधिक आवाज न्यूज़|रिपोर्टर: श्यामलाल चंद्रवंशी दिनांक: 12 मई 2025 |सीतामऊ, मध्यप्रदेश
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी व ईमानदार पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने ग्राम खजुरी गौड़ के उपरवारध्या के नंद के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर जनमानस से आत्मीय भेंट की। उन्होंने रनेही क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं से शिष्टाचारपूर्वक संवाद स्थापित कर स्थानीय विकास और जनसंवाद की भावना को सशक्त किया।
इस लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित समेत कई वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर पर गांव में विकास कार्यों की सराहना की और जनकल्याण की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम का माहौल आत्मीयता और सौहार्दपूर्ण रहा, जहां क्षेत्रीय जनता की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। श्री पाटीदार ने अपने वक्तव्य में सुवासरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की और पार्टी कार्यकर्ताओं से निरंतर जनसेवा में सक्रिय रहने का आह्वान किया।