आदि गुरु शंकराचार्य जयंती पर सीतामऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम


आदि गुरु शंकराचार्य जयंती पर सीतामऊ में हुआ भव्य आयोजन, सनातन धर्म के पुनरुद्धार पर हुआ विचार विमर्श

विधिक आवाज समाचार |सीतामऊ, मध्यप्रदेश
रिपोर्ट: श्यामलाल चंद्रवंशी |9 मई 2025

सीतामऊ में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा आदि गुरु शंकराचार्यजी की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन सरसकुंवर विद्यालय सीतामऊ में रविवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें कई सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म की मूल शिक्षाओं और शंकराचार्यजी के योगदान को जनमानस तक पहुंचाना रहा।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सक्षम संस्था के मालवा प्रांत प्रमुख रविंद्र पांडे ने कहा,

“आदि गुरु शंकराचार्यजी मात्र 8 वर्ष की आयु में चारों वेदों का अध्ययन कर चुके थे और 12 वर्ष में उन्हें संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होंने न केवल सनातन धर्म की रक्षा की, बल्कि समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी कुरीतियों को भी चुनौती दी।”

पांडे ने बताया कि आदि गुरु ने मां के आदेश पर सन्यास लिया लेकिन जीवन के अंतिम क्षणों में माता की सेवा कर एक आदर्श स्थापित किया। उन्होंने काशी में एक सफाईकर्मी को गले लगाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया, जो आज भी प्रेरणादायक है।

वरिष्ठ शिक्षक मनोज जामलिया ने अपने उद्बोधन में कहा,

“गुरु शंकराचार्यजी का जीवन दर्शन हमें सामाजिक न्याय, धार्मिक अनुशासन और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देता है। उनके विचारों को व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और आदि गुरु शंकराचार्यजी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। हरिओम गंधर्व ने कुशल संचालन किया, जबकि विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

नवांकुर संस्था से पंकज काला, दिलीप भटनागर, हेमंत गौड़, मंगला बैरागी, सत्यनारायण प्रजापत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से भगतराम राठौर, श्री पालीवाल सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

वहीं, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं कार्यपालन निदेशक बतुल लाड़ ने वर्चुअल माध्यम से एमएसडब्ल्यू के छात्र मुकेश शर्मा और साधना सेन के साथ संवाद कर उनकी भागीदारी की सराहना की।

विधिक आवाज तेजी से लोकप्रिय होता न्यूज चैनल नेटवर्क है। ऐसी ही खबरे प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिए विधिक आवाज समाचार समूह से।


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال