इंस्टाग्राम मॉडल बनकर NRI से रचाया प्यार का जाल, भाई-बहन ने की 2.68 करोड़ की ठगी, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई


2.68 करोड़ की साइबर ठगी: अमेरिका में रहने वाले एनआरआई को वैवाहिक वेबसाइट पर फंसाकर भाई-बहन ने की करोड़ों की ठगी, क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही

विधिक आवाज़ समाचार | इंदौर
रिपोर्ट: विश्वामित्र अग्निहोत्री
दिनांक: 12 अप्रैल 2025

इंदौर क्राइम ब्रांच ने भारत की एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए अमेरिका निवासी एनआरआई युवक से की गई 2.68 करोड़ की ठगी के मामले में दो आरोपियों – एक भाई और एक बहन को गिरफ्तार किया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी विशाल जेसवानी को अहमदाबाद से और आरोपी सिमरन जेसवानी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।


इंस्टाग्राम मॉडल की तस्वीर से बनाई फर्जी प्रोफाइल
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि सिमरन जेसवानी (उम्र 27 वर्ष) ने मार्च 2023 में एक इंस्टाग्राम मॉडल की तस्वीरों का उपयोग करते हुए मेट्रोमोनियल साइट पर "बरखा जैसबानी" नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई। इस प्रोफाइल के ज़रिए उन्होंने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में कार्यरत एनआरआई वेंकट कलगा से संपर्क किया और उसे वैवाहिक रिश्ते का झांसा दिया।

इसके बाद व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग के माध्यम से लगातार भरोसे में लेकर अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच कई किस्तों में 2,68,64,481/- रुपये अपने और अपने परिजनों के खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

बहानों से की गई ठगी
आरोपियों ने कभी "बरखा" की बीमारी, कभी अमेरिका आने का खर्च, तो कभी घरेलू परेशानियों का हवाला देकर रकम ऐंठी। पूछताछ में पता चला है कि इन पैसों से चार पहिया वाहन खरीदे गए, व्यापारिक गतिविधियों में निवेश किया गया और कुछ पुराने कर्ज चुकाए गए।

दर्ज हुआ मामला:
क्राइम ब्रांच, जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 71/25, धारा 419, 420, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते खतरों और डिजिटल पहचान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

#Vidhikawaj #VidhikawajNews #CyberFraud #NRIFraud #CrimeBranchIndore #MatrimonialFraud #CyberAwareness


Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال