पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में हॉरर किलिंग का एक मामला सामने आया है. लड़की के भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को हथौड़ा से मारकर दोनों की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीती रात की है.
विधिक आवाज समाचार |मोतिहारी बिहार
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव|दिनांक 12 अप्रैल 2025
मृतक की पहचान विकास कुमार पासवान और मृतका की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा को बरामद कर लिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत के रहने वाले मायाशंकर भगत के पुत्र विकास कुमार का दरमाहा पंचायत के त्रिलोकवा गांव के रहने वाले अजय साह की बेटी प्रिया कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर बातें भी किया करते थे.
बीती रात विकास अपनी प्रेमिका प्रिया से मिलने उसके घर गया था, जहां लड़की के भाई अमन कुमार ने विकास और प्रिया दोनों को एक साथ देख लिया. उसके बाद उसने घर में रखे लोहे के हथौड़ा से दोनों पर हमला कर दिया. वह उन दोनों को तब तक मारता रहा, जबतक दोनों की मौत नहीं हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद अहले सुबह पुलिस मौके पहुंची और आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही वह हथौड़ा भी बरामद कर लिया, जिससे प्रेमी और प्रेमिका दोनों की हत्या हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मृतक विकास की मां चिंता देवी ने बताया कि अजय साह की लड़की मेरे बेटा विकास से बात करती थी. लड़की बार-बार फोन करती थी. तब हम बोलते थे कि किससे बात कर रहा है. तब हमारा बेटा बोलता था कि यह लड़की नहीं मान रही है. बोलती है कि तुमसे शादी करेंगे.