सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : नामजद जीवनजोत चहल दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ा गया, मानसा लाने लिए पुलिस टीम रवाना


पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद मानसा के जीवनजोत चहल को दिल्ली एयरपोर्ट को पकड़ लिया गया है. मानसा लाने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है.
बता दें कि 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद मानसा पुलिस ने इस मामले में शूटर और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हर उस व्यक्ति को नामजद किया जिस पर उन्हें हत्याकांड में शक था. इनमें से एक नाम जीवन ज्योत सिंह चहल का भी था, जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर था.

विधिक आवाज समाचार |मानसा 
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव |दिनांक 10अप्रैल 2025

इसीक्रम में जीवन ज्योत चहल को पकड़ने के लिए मानसा पुलिस ने लुक नोटिस जारी किया था. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विदेश भागने की फिराक में जीवनजोत चहल को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और मानसा पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को डीएसपी के नेतृत्व में मानसा पुलिस की टीम जीवनजोत चहल को मानसा लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है. चहल को लाने के बाद पुलिस मानसा को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी तथा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े संबंधों के बारे में उससे पूछताछ करेगी.
उल्लेखनीय है कि जीवनजोत चहल उर्फ जुगनू को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में मिली एक पोस्ट के आधार पर नामजद किया गया था. इस बारे में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पुलिस को एक फेसबुक स्टेटस दिखाया था जिसे चहल ने 29 मई, 2022 की सुबह यानी मूसेवाला की हत्या के दिन शेयर किया था. जिसमें कहा गया था, "आज शाम को मानसा में बड़ा तूफान आने वाला है," जिसे जीवनजोत ने बाद में हटा दिया.इसी के बाद उसका नाम चार्जशीट में जोड़ दिया गया था.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक बाद में लुक आउट नोटिस कैंसल हो गई थी लेकिन एयरपोर्ट सिस्टम में अपडेट नहीं होने की वजह से उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस मामले में पुलिस को और भी पुख्ता सबूत मिलने की संभावना है.
Previous Post Next Post

Featured Posts

Ads

نموذج الاتصال